राज्यसमाचार

बाढ़ और बारिश ने बढ़ाई बाल रोगियों की संख्या, 24 घंटे में 18 बच्चों की मौत

एक अगस्त से 21 अगस्त तब बाल मौतों की संख्या 268 तक पहुंची
गोरखपुर, 22 अगस्त। बाढ़ और बारिश ने इंसेफेलाइटिस सहित अन्य बीमारियों के प्रकोप को बढ़ा दिया है। बीआरडी मेडिकल कालेज में रोज बड़ी संख्या में बाल रोगी भर्ती हो रहे हैं। 21 अगस्त को इंसेफेलाइटिस, नवजात शिशुओं सहित 62 मरीज भर्ती हुए। इसी बीच 18 बच्चों की मौत भी गई। इसके साथ ही एक अगस्त से 21 अगस्त तक बीआरडी मेडिकल कालेज के नेहरू अस्पताल में 268 बच्चों की मौत हो चुकी है।
21 अगस्त को 62 बच्चे भर्ती किए गए। यह संख्या इस वर्ष में अगस्त महीने में सबसे अधिक है।
पिछले 24 घंटे में यहां भर्ती 18 बच्चों की मौत हो गई। इसमें चार इंसेफेलाइटिस के थे। ये हैं.कुशीनगर जिले के पडरौना निवासी वहाब के तीन वर्षीय पुत्र अरमान, देवरिया जिले के एकौना निवासी अरविंद की 12 वर्षीय पुत्री जूही, बस्ती जिले के कलवारी निवासी रमेश की दो वर्षीय पुत्री हर्षिता और बिहार के बेलसाई निवासी रविन्द्र की 12 वर्षीय बेटी गुड़िया। इसके साथ ही इस वर्ष से इंसेफेलाइटिस से मौतों का आंकड़ा 157 तक पहुंच गया है।

 

 

Date Death
1-8-2017 10
2-8-2017 09
3-8-2017 10
4-8-2017 12
5-8-2017 09
6-8-2017 12
7-8-2017 09
8-8-2017 12
9-8-2017 09
10-8-2017 23
11-8-2017 11
12-8-2017 10
13-8-2017 13
14-8-2017 23
15-8-2017 11
16-8-2017 08
17-8-2017 09
18-8-2017 17
19-8-2017 17
20-8-2017 16
21-8-2017 18
268

बीते 24 घंटे में नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट एनआईसीयू में 11 बच्चों की मौत हो गई।
एक अगस्त से 21 अगस्त तक 268 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसमें नवजात शिशु, इंसेफेलाइटिस रोगी व अन्य बाल रोगी शामिल हैं।

Related posts