महंगाई, बेरोजगारी, कृषि कानूनों की वापसी के मुद्दे पर भाकपा ने प्रदर्शन किया

कुशीनगर। महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक सम्पत्तियों को बेचे जाने, कृषि कानूनों की वापसी सहित 22 सूत्री मांगांे को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

भाकपा कार्यकर्ता सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय के समीप इकट्ठा हुए और वहीं से जुलूस निकाला। जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर धरना में बदल गया। धरने के बाद राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया।

इस मौके पर भाकपा के जिला मंत्री कामरेड मोहन प्रसाद गोंड ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम कम करने, सार्वजनिक उपक्रमों के बिक्री पर रोक लगाने, सभी बेरोजगारों को रोजगार देने, मनरेगा के मजदूरों को साल में 200 दिन काम और प्रतिदिन ₹600 मजदूरी देने, दवाओं और खाद्य वस्तुओं का दाम कम करने, आर्थिक संकट को देखते हुए हर व्यक्ति को ₹7500सौ प्रतिमाह और छह माह तक खाद्य किट देने, कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने, जनता पर बोझ बढ़ाने वाले बिजली बिल 2021 को वापस लेने,  बिजली कटौती बंद करने तथा बकाया बिल माफ करने, तीनों कृषि कानून को वापस लेने, एमएसपी. की गारंटी करने, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और कमजोर तबके पर बढ़ रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने, पेगासस कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सुधार करने का मुद्दा धरना-प्रदर्शन के जरिए उठाया गया।

इसके अलावा गरीब बच्चों के पढ़ाई में आ रही बाधा, सुमही  खुर्द निवासी कामरेड समसुद्दीन अंसारी के उत्पीड़न, अमवा शीतगृह (फाजिलनगर ) की बंदी, नहरों की सफाई, कुड़वा स्टेट से निकली सीलिंग भूमि पर पट्टेदारो को कब्जा दिलाने, तमकुहीराज से भुलिया होते हुए सिसवा नाहर तक जाने वाली सड़क का निर्माण की मांग भी उठायी गयी।

धरना-प्रदर्शन को नौजवान सभा के जिला संयोजक बृजेश बृजेश कुमार गौड़, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड शमशाद अहमद ने भी संबोधित किया। इस मौके पर हरि शंकर यादव, क्यामुद्दीन अंसारी, सुखदेव यादव, राम प्रसाद गौड़, नंदलाल गौड़, हरिकेश गौड, सर्वेश गोड़,  जितेंद्र यादव, रमाकांत पटेल, खलील अंसारी, तजमुद्दीन अंसारी, मोहम्मद खालिद, मुस्ताक अहमद, नूर मोहम्मद, शरीफ अंसारी, शकील, प्रभावती, शिव प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, रामेश्वर, राम बड़ाई, कोकिल, श्रीकांत, मनवा, नरेश ठाकुर, फेकू आदि उपस्थित थे।