ह्यूमन ट्रैफिकिंग को पूरी तरह खत्म करने पर चर्चा हुई

गोरखपुर। आज 30 जुलाई अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर मानव सेवा संस्थान सेवा और एसएसबी द्वारा एसएसबी मुख्यालय गोरखपुर तथा मानव सेवा संस्थान सेवा व एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट गोरखपुर द्वारा ,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग मुख्यालय गोरखपुर में एक चर्चा रखी गयी जिसमे फर्स्ट रेस्पांडर ( प्रथम हस्तक्षेप ) की जिम्मेदारियों, जवावदेहियों और मानव व्यापार को रोकने में चर्चा की गई।

इस मौके पर युनाइटेड नेशंस आफिस ऑफ ड्रग्स एंड क्राइम द्वारा इस वर्ष निर्धारित थीम पर चर्चा की गयी।

एस एस बी मुख्यालय पर कमांडेंट हरि बरोट ने कहा कि हम सभी बॉर्डर पर मुस्तैद हैं। मानव तस्करी को रोकने के लिए हम अच्छे से निगरानी कर रहे हैं। बातचीत में डिप्टी कमांडेंट राठौर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट गोरखपुर में एस पी क्राइम अशोक कुमार वर्मा एव एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम उपस्थित रही। मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि ने कहा कि आज के अवसर पर हम सभी शपथ लें कि इस संगठित एव घृणित अपराध को पूरी तरह समाप्त किया जाए।

दोनों कार्यक्रमों में संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर रोहन शेन, धर्मेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। इस मौके पर  संस्थान द्वारा  “से नो टू ह्यूमन ट्रैफिकिंग ” स्लोगन वाला मास्क वितरित किया गया।