इमाम चौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया 

गोरखपुर। मुहर्रम के मद्देनज़र सोमवार को तीन मांगों को लेकर इमाम चौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी, दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद कमेटी व शिया फेडरेशन ने संयुक्त रुप से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि जिले भर में स्थित इमाम चौक के मुतवल्लियों को परेशान करना बंद किया जाए। मुहर्रम के लिए निर्धारित गाइडलाइन की लिखित कॉपी उपलब्ध कराई जाए। इमाम चौक व इमामबाड़े आस्था का केन्द्र है। उनकी साफ सफाई, लाइटिंग, झंडा लगाने एवं एक दिन (मुहर्रम की 9वीं तारीख) की शाम को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पांच व्यक्तियों के साथ फातिहा पढ़ने की अनुमति दी जाए। इस मौके पर खैरुल बशर, इकरार अहमद, हाजी कलीम फरजंद, अब्दुल्लाह, एजाज रिजवी, शमशेर अली, रहमत अली, मिनहाज अली सिद्दीकी, इसराइल खान, निजामुद्दीन, मनोव्वर रिजवी, मुर्तुजा हुसैन रहमानी, अजीज, मो. हुसैन, मोमिन अली सिद्दीकी, आबिद हुसैन, इमरान खान आदि मौजूद रहे।