स्वास्थ्य

महराजगंज में टीबी रोगी खोज अभियान में टीबी के 89 मरीज मिले

महराजगंज। जिले में चलाए गए टीबी रोगी खोजी अभियान में टीबी के कुल 89 मरीज पाए गए। इन सभी नए रोगियों का इलाज शुरू हो गया है।

जिले में नए टीबी रोगी खोजने के लिए 10 से 22 जून तक अभियान चलाया जाना है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने कुल 120 टीम लगाई है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर पीए लारी ने बताया कि टीम के लोगों 18 जून तक करीब 45 हजार घरों पर करीब दो लाख 32 हजार लोगों की काउंसिलिंग की।
काउंसिलिंग के दौरान कुल 1358 लोगों के बलगम की जांच कराई गई, जिसमें से टीबी के 89 मरीज पाए गए। इन सभी नए टीबी रोगियों का इलाज भी शुरू करा दिया गया है।

इसी के साथ टीम द्वारा किए गए कार्यों का सत्यापन भी शुरू करा दिया गया है। सत्यापन में जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिशंकर त्रिपाठी, अतुल दीक्षित, विमलेश को लगाया गया। इन लोगों ने सत्यापन शुरू भी कर दिया है।

क्या है टीबी के लक्षण

-टीबी मरीज को खासतौर पर शाम को बुखार चढ़ने लगता है।
-मरीज के सीने में दर्द होता है।
-रोगी के खांसी के साथ खून आता है।
-मरीज को भूख नहीं लगती है ।
-मरीज का वजन घटने लगता है।
– टीबी की जांच करने का सबसे सही तरीका बलगम की जांच है ।

जिले में 3243 टीबी मरीजों को मिल रहा पोषण योजना का लाभ

 महराजगंज टीबी क्लिनिक के जिला कार्यक्रम समन्वयक हरीशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जिले के टीबी के कुल 3522 मरीज चिन्हित हैं जिसमें से 3243 मरीजों को 500 रूपये प्रति माह की दर से पोषण के लिए दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि टीबी रोगी को प्रति माह 500 पोषण के लिए पाने के लिए उसे निक्षय पोर्टल पर पूरा ब्यौरा दर्ज कराना पङता है.

Related posts