15 दिन की ड्यूटी के बाद कोविड-19 एल-वन हॉस्पिटल से टीम बी रिलीज, टीम सी की तैनाती 

देवरिया. कोविड-19 एल-वन अटैच हॉस्पिटल सेन्ट्रल एकेडमी में भर्ती संक्रमित मरीजों के इलाज में 15 दिन से लगी 25 सदस्यी टीम बी को सोमवार को रिलीज कर अस्पताल में टीम सी की तैनाती की गई है।रिलीज हुई चिकित्सा कर्मी तीन दिन तक क्वारंटीन रहेगी.
सहायक नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया जिले में कोविड-19 केस बढ़ने के बाद संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए  25 मई को  कोविड-19 एल-वन हॉस्पिटल सेन्ट्रल एकेडमी में बनाया गया। यहां भर्ती मरीजों के इलाज के लिए 25 मई से 25 सदस्यीय चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की टीम ए की तैनाती की गई, जिन्होंने अपने फर्ज को निभाते हुए 7 जून तक कोविड-19 एल-वन हॉस्पिटल में दिन-रात सेवा दिया। इसके बाद 8 जून से हॉस्पिटल में टीम बी की तैनाती की गई जिन्होंने 21 जून तक कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया। अब 22 जून से टीम सी की तैनाती की गई जो 5 जुलाई तक तीन शिफ्ट में मरीजों के इलाज में सेवा देंगे।
डॉ सिंह ने बताया पहली शिफ्ट में डॉ नीलिमा मिश्रा, डॉ राजबहादुर तिवारी, स्टाफ नर्स अर्चना चौहान, साधना पांडेय, फार्मासिस्ट तेज बहादुर सिंह, एलटी रामनयन सिंह, वार्ड ब्वाय पंकज पांडेय, स्वीपर महफूज, नन्दलाल की तैनाती है। दूसरी शिफ्ट डॉ. धनजय कुशवाहा, डॉ प्रवीण कुमार पाल, स्टाफ नर्स गीता देवी, अनामिका सिंह, फार्मासिस्ट तेज बहादुर सिंह,एलटी रामनयन सिंह, वार्ड ब्वाय सिहांसन कुशवाहा, स्वीपर सुरेश प्रसाद, राजकुमार, की तैनाती की गई है। वहीँ तीसरी शिफ्ट में डॉ राहुल पटेल, डॉ विजय कुमार, स्टाफ नर्स शिवानी मिश्रा, वंशीलाल, फार्मासिस्ट बेचन प्रसाद, एलटी अजित कुमार सिंह, वार्ड ब्वाय राजू विश्वकर्मा, स्वीपर दिनेश पाल , काशी प्रसाद की तैनाती की गई है।
133 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ 
सीएमओ डॉ. आलोक कुमार पांडेय ने बताया 21 जून तक 4373 लोगों की सैम्पलिंग किया गया है जिसमें से 4031 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। अबतक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 176  हो चुकी है। इनमें से 133 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.