स्वास्थ्य

महिलाओं और किशोरियों को जागरूक किया गया  

देवरिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास व आईसीडीएस के संयुक्त आयोजन में  महिलाओं व किशोरियों को जागरूक किया गया. साथ ही 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़े का भी शुभारंभ हुआ.

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

कार्यक्रम में सीएमओ धीरेन्द्र कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत महिलाओ का उदाहरण देकर उपस्थित महिलाओं व किशोरियों का उत्साहवर्धन किया. जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की चर्चा करते हुये महिला शिक्षा व सुरक्षा पर जोर दिया. डीपीओ आईडीसी सत्येंद्र सिंह ने पोषण सप्ताह को सफल बनाने कि अपील की. दिव्यांग कल्याण अधिकारी ने कहा कि यदि कोई किशोरी या महिला दिव्यांग है तो विभाग द्वारा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. एनआरएचएम के डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हर माह की 8 तारीख को किशोरी दिवस मनाया जायेगा. जहां किशोरियां जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें और अपने को स्वस्थ व सशक्त बनायें.

कार्यक्रम में विनय तिवारी, अशोक कुमार, नंदनी सिंह, अमित दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Related posts