Wednesday, March 22, 2023
Homeसमाचारकाशिफ जमील की हालत में सुधार, पुलिस ने बयान दर्ज किया

काशिफ जमील की हालत में सुधार, पुलिस ने बयान दर्ज किया

गोरखपुर /लखनउ, 16 जून। डा. कफील अहमद खान के छोटे भाई काशिफ जमील की हालत में सुधार है. उन्हें केजीएमयू के क्रिटिकल केयर यूनिट में आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. कल रात में गोरखपुर कोतवाली से आए दो सब इंस्टपेक्टर ने घटना के बावत उनका आधिकारिक बयान दर्ज किया.
काशिफ जमील के उपर 10 जून को रात 10.15 बजे गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. घायल काशिफ को हस्टार हास्टिपल में भर्ती कराया गया था जहां आपरेशन कर उनके गले से गोली निकाली गई थी. आपरेशन के एक दिन बाद उनकी हालत बिगड़ गई। तब उन्हें केजीएमयू में एडमिट कराया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments