समाचार

जिला योजना की बैठक में भाजपा सांसद ने विधायक को जूते से पीटा

संतकबीरनगर। जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन की उपस्थिति में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने मेंहदावल के भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल को जूतों से पीट दिया। जवाब में विधायक ने भी सांसद पर हाथ चलाया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों को अलग किया।

इस घटना के बाद विधायक समर्थकों ने कलेक्टर दफ्तर घेर लिया है और वे सांसद से इस घटना का बदला लेने की बात कर रहे हैं। शरद त्रिपाठी कलेक्टर के कमरे में बंद है।

प्रभारी मंत्री श्री टंडन इस घटना के बाद चले गए। सांसद और विधायक के बीच मारपीट के बाद स्थिति काफी गंभीर हो गई है।

मारपीट की शुरूआत शिलापट पर सांसद का नाम न होने को लेकर तू-तू-मै-मै से हुई । विवाद के दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश सिंह बघेल से कहा कि उन्होंने उनके जैसे कई विधायक पैदा किए हैं। जिसका विधायक ने प्रतिवाद किया। इसके बाद भड़के सांसद ने जूता निकालकर विधायक को मारना शुरू किया। जब तक पुलिस अधिकारी बीच बचाव करते सांसद ने विधायक को जमकर पीट दिया। बाद में विधायक ने भी सांसद को कई थप्पड़ मारे।

इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सांसद और विधायक दोनों एक दूसरे को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं।

बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल हिन्दू युवा वाहिनी से जुड़े हुए हैं और पहली बार विधायक बने हैं। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी हैं।

सांसद शरद त्रिपाठी भाजपा के कद्दावर नेता डा. रमापति राम त्रिपाठी के बेटे हैं।

Related posts