Friday, March 31, 2023
Homeसमाचारगोरखपुर समेत कई जिलों में एक से तीन जुलाई के बीच भारी...

गोरखपुर समेत कई जिलों में एक से तीन जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना

गोरखपुर, 30 जून. गोरखपुर समेत कई जिलों में एक जुलाई से तीन जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस समायावधि में सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी एहतियात के तौर पर व्यवस्था पूरी कर लें।

मौसम विभाग के हवाले से गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि इस आशय का पत्र जारी हो चुका है। इसमें गोरखपुर सहित कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, जेपी नगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि जिले शामिल हैं। मौसम विभाग, भारत सरकार ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। पत्र आने के बाद से गोरखपुर में बने बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम से सभी संबंधित अधिकारियों को टेलीफोन के जरिये भी अपनी तैयारियों को पूरी रखने की सूचना दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments