वाल्मीकिनगर बराज की मरम्मत का काम 15 मई से पहले पूरा करने का निर्देश

कुशीनगर। नारायणी नदी पर वाल्मीकिनगर में बने गंड़क बराज का निरीक्षण अभियंताओं की टीम ने 24 अप्रैल को किया। इंजीनियरों ने बराज के फाटकों को देखा और मेंटीेनेंस का काम 15 मई से पहले पूरा कर लेने का निर्देश दिया।

बिहार सरकार के निर्देश पर कार्यपालक अधीक्षण अभियन्ता यात्रिंक कृष्ण कुमार वर्मा के नेतृत्व में गण्डक अंचल के अधीक्षण अभियन्ता जफर रसीद खान, गण्डक बराज के कार्यपालक अभियन्ता जमील अहमद,व मु0 अब्दुल क्यूम, सहायक अभियन्ता गौरी शंकर सिंह, अभियन्ता विवेक गौरव आदि ने गंडक बराज के सभी 36 फाटकों का निरीक्षण किया.

सभी फाटकों का संचालन, रखरखाव, फाटकों के आपरेशन में स्काडा मैन्युअल, आटोमेटिक इलेक्ट्रिक की तथा फाटकों के आपरेशन में आयलिंग, ग्रिसींग, रिवर फ्रुट आदि की जाॅच की गयी.

फाटक संख्या 1, 4, 7, 9, 16, का रोलर जाम मिला. फाटक संख्या 6, 28 का रोलर क्रेक तथा फाटक संख्या 14, 24 बेयरिंग टूटा हुआ मिला. बराज के संचालन में रोलर की अहम भूमिका है. डाउन स्ट्रीम में तीन फाटक 29, 31, 34 नेपाल में आते हैं.