Saturday, April 1, 2023
Homeसमाचारइंटर की छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी दी...

इंटर की छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई

गोरखपुर। गोरखपुर सोशल फोरम और सेन्टर फाॅर ट्रेनिंग एण्ड एकेडमिक गाइडेंस के द्वारा संयुक्त रुप से 28 जनवरी को मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, जामिया नगर, गोरखनाथ के हाॅल में 12वीं की छात्राओं के लिए  ‘‘परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?’’ के विषय पर एक विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया।

फोरम के अध्यक्ष औसाफ अहमद ने छात्राओं को परीक्षा में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की और विस्तार से बताया कि कौन सा प्रश्न पहले हल किया जाये, किस प्रश्न को कितना समय दिया जाए और परीक्षा के समय किन-किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि परीक्षा में अच्छे नंबरों से कामयाबी प्राप्त की जा सके।

इस अवसर पर फोरम के सचिव मोहम्मद राफे बताया कि हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी परीक्षा से गुजरता है। ये परीक्षायें व्यक्ति को निखारने और बनाने का काम करती हैं। इसीलिए परीक्षा बहुत ही सुकून और इत्मीनान के साथ देना चाहिए।

इस अवसर पर मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक अफजाल अहमद अंसारी, प्रिंसिपल श्रीमती बिलकीस बानो एवं अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments