Wednesday, May 31, 2023
Homeस्वास्थ्यअब 15 मार्च तक चलेगा जेई टीकाकारण अभियान

अब 15 मार्च तक चलेगा जेई टीकाकारण अभियान

गोरखपुर. जिले में चल रहे जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) टीकाकरण अभियान की तिथि बढ़ा दी गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि 25 फरवरी से 8 मार्च तक यह अभियान चलने वाला था। कुल लक्ष्य का करीब 98 प्रतिशत टीकाकरण नौ मार्च तक पूरा कर लिया गया था। शासन के आदेश पर अभियान की तिथि अब पंद्रह मार्च तक बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस समयावधि में हम पर्याप्त सफलता हासिल कर लेंगे और कोई भी बच्चा जेई टीकाकरण से वंचित नहीं रह पाएगा।

जेई टीकाकरण और पल्स पोलियो अभियान के दौरान अन्तराष्ट्रीय संगठन यूनीसेफ की गोरखपुर इकाई ने जिले में जगह-जगह जनजागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर यूनीसेफ के मनोज श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव और ग्वासुद्दीन लोगों को रैलियों व अन्य माध्यमों से जागरूक करते हुए अभियान का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments