समाचार

कालीशंकर सपा छोड़ निषाद पार्टी में गए, प्रदेश प्रवक्ता बने

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर निषाद पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्हें निषाद पार्टी की राष्टीय कार्यकारिणी का सदस्य व प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।

कालीशंकर विधानसभा चुनाव में सपा से चौरीचौरा सीट पर दावेदार थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। सपा ने यहां से एक निजी कम्पनी में पायलट बृजेश चन्द लाल को प्रत्याशी बनाया। वे चुनाव हार गए। इस सीट पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष डाॅ संजय कुमार निषाद के बेटे श्रवण निषाद चुनाव जीते। वे भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़े थे।

चुनाव समाप्त हो जाने के बाद कालीशंकर होली के मौके पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष डाॅ संजय कुमार निषाद से मिले थे। तभी से चर्चा चल रही थी कि वे सपा छोड़ निषाद पार्टी में आने वाले हैं।

आज उन्होंने खुद अपने फेसबुक वाल पर निषाद पार्टी में शामिल होेने की सूचना देते हुए डाॅ संजय कुमार निषाद के साथ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा कि निर्बल शोषित, पिछ़ड़ों तथा चौरीचौरा के चौमुखी विकास के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

Related posts