इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में खुखरी क्लब भैरहवा जीता

बढनी (सिद्धार्थ नगर)। नेपाल के कृष्णनगर में बृहस्पतिवार को 18वें इंडो नेपाल क्रिकेट का भव्य उद्घाटन मेयर रजत प्रताप शाह ने किया। उदघाटन मैच खुखरी क्लब भैरहवा और बीडीससीए नेपालगंज के बीच खेला गया जिसमें भैरहवा ने मैच 38 रन से जीत हासिल की.

खुखरी क्लब भैरहवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का लक्ष्य नेपाल गंज के समक्ष रखा। जवाब में खेलते हुए नेपालगंज की टीम सिर्फ 114 रन ही बना सकी। इस तरह भैरहवा ने यह मैच 38 रन से जीत कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। मैच के मैन ऑफ दा मैच भैरहवा के दुर्गेश गुप्ता रहे, जिनको सजन खान के हाथो पुरस्कार स्वरूप हैंड वॉच ओर नकद एक हज़ार नेपाली का पुरस्कार दिया गया।

उद्घाटन समारोह में नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सशस्त्र प्रहरी के डीएसपी सुशील कुमार शाही ,लायन दिनेश चंद्र गुप्ता,संजय गुप्ता,विनय शर्मा,सुमन श्रेष्ठ, सुरेश नेउपाने, मन बहादुर विज्ञ, उपस्थित रहे।संचालन सग़ीर ए ख़ाकसार ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सोहेल खान ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर गिरधारी लाल शर्मा, शहबान अली, शहनवाज खान, शाहबाज खान ,तारिक अनवर,राहुल मोदनवाल, कमेंटेटर सुहैल सिद्दीकी, स्कोरर संजय गुप्ता आदि की उल्लेखनीय उपस्थित रही।