नीलगायों और आवारा पशुओं से फसल को हो रहे नुकसान पर किसान महासभा ने धरना दिया

देवरिया। अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बनकटा क्षेत्र के बलिवन खास गांव में नीलगायों और आवारा पशुओं से किसानों के फसलों को हो रहे नुकसान को रोकने और फसल मुआवजा की मांग को लेकर धरना दिया।

अखिल भारतीय किसान महासभा के भाटपार रानी के संयोजक छोटेलाल कुशवाहा की अगुवाई में हुए धरने में सुरेन्द्र शर्मा, अजीत पटेल, रामदेव, बालेश्वर सिंह, शिवनाथ, सत्यनारायण, स्वामीनाथ, जय प्रकाश चैरसिया, अनिल चैरसिया, विष्णुदेव सिंह, अमरेश कुमार, गोलू खरवार, मनीष खरवार, प्रिंस साहू, उमाशंकर चैरसिया आदि शामिल हुए।

धरने के माध्यम से क्षेत्र में नीलगायों और आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की गयी कि वह फसल नुकसान को रोकने की व्यवस्था करे और फसलों के नुकसान का मुआवजा दे। इसके अलावा बंद पड़े नलकूपों को चलाने, प्रत्येक ग्राम सभा में दो नलकूप लगाने की मांग की गयी।