Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारमधवलिया गोसदन में फिर छह गोवंशीय पशुओ की मौत, पांच दिन में...

मधवलिया गोसदन में फिर छह गोवंशीय पशुओ की मौत, पांच दिन में 41 गोवंशीय पशु मरे

महराजगंज. महराजगंज जिले के मधवलिया गोसदन में रविवार को भी छह गोवंशीय पशुओ की मौत हो गई. इसके साथ पांच दिन में मरने वाले गोवंशीय पशुओं की संख्या 41  हो गई है. रविवार की सुबह की गिनती में गोवंशीय पशुओं की संख्या 909 मिली। इनमें भी 14 पशु बीमार हैं.

इसके पहले इस गो सदन में बुधवार को 10, गुरुवार को 8, शुक्रवार को 10 और शनिवार को 7 गोवंशीय पशुओं की मौत हुई थी.

मधवलिया गोसदन में पशुओं के गायब होने, गोसदन की भूमि को गलत ढंग से लीज पर देने और गोसदन में बदइंतजामी को लेकर प्रदेश सरकार ने जिले के डीएम, निचलौल के एसडीएम सहित पांच अफसरों को सस्पेंड कर दिया था. ठूठीबारी कोतवाली में पशु चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments