समाचार

मदरसा बोर्ड परीक्षा समाप्त : 358 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई।

प्रथम पाली में 962 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 641 उपस्थित व 321 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 278 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 241 उपस्थित व 37 अनुपस्थित रहे। दोनों पाली मिलाकर 358 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मंगलवार से परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा शुरु होगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए कड़े बंदोबस्त किए थे। दोनों पालियों में परीक्षार्थियों की उपस्थित व अनुपस्थित रिपोर्ट लखनऊ भेजी जा रही थी। परीक्षा में जिले के 47 मदरसे शामिल हुए।

Related posts