Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदमदरसा मिनी आईटीआई परीक्षा में 50 परीक्षार्थी गैर हाजिर

मदरसा मिनी आईटीआई परीक्षा में 50 परीक्षार्थी गैर हाजिर

दो इंटर कालेजों पर चल रही है परीक्षा

गोरखपुर। उप्र मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा संचालित मदरसा मिनी आईटीआई की (वर्ष 2017)  परीक्षा बुधवार को शुरू हुई। पहले दिन 50 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा दो पालियों में जनपद के दो परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 214 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन केवल 164 ने परीक्षा दी। सबसे ज्यादा कम्पयूटर व सिलाई-कटाई ट्रेड के परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

शहर के मियां साहब इस्लामियां इंटर कालेज, बक्शीपुर में 4 मदरसों के कुल 134 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी। जिसमें 17 गैर हाजिर रहे।

वहीं देहात के वी.एस.ए.वी. इंटर कालेज, गोला में 3 मदरसों के 80 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। जिसमें 33 परीक्षा देने नहीं आए। इस बार मदरसों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है।

गैर हाजिर परीक्षार्थियों का विवरण

1. कटाई-सिलाई – 17
2. रेफ्रीजिरेशन/एअरकंडीशनिंग – 02
3. कम्पयूटर – 23
4. इलेक्ट्रीशियन – 04
5. डीजल मैकेनिक – 04

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments