Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारएससी/एसटी/ओबीसी शिक्षा, आरक्षण बचाओ रैली में जिग्नेश मेवानी, मनोज झा, राजरतन अम्बेडकर भाग...

एससी/एसटी/ओबीसी शिक्षा, आरक्षण बचाओ रैली में जिग्नेश मेवानी, मनोज झा, राजरतन अम्बेडकर भाग लेंगे

गोरखपुर। आंबेडकर जान मोर्चा द्वारा 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से एससी/एसटी/ओबीसी शिक्षा, छात्रवृति, आरक्षण बचाओ महारैली का आयोजन तारामंडल स्थित सत्यम उत्सव स्थल में किया गया है जिसमें चर्चित युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी, राज्य सभा सदस्य मनोज कुमार झा, बाबा साहब डॉ बी आर अम्बेडकर के प्रपौत्र राज रतन अम्बेडकर सहित कई जानी मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।

रैली के आयोजक अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने बताया कि रैली में मुख्य अतिथि डॉ राज रतन अम्बेडकर हैं जबकि अध्यक्षता राज्य सभा अध्यक्ष प्रो मनोज झा अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक एवं चर्चित युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो रतन लाल व प्रो कौशल पवार, जेएनयू के प्रो एमपी राना, वाराणसी से प्रो चौथी राम यादव, पूर्व आईएएस चंद्रपाल, पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी, पूर्व मंत्री लालमणि प्रसाद व छट्ठूराम, फैज़ाबाद से इंजिनियर नागेंद्र गौतम, पटना विश्वविद्यालय से प्रो विलक्षण रविदास, जौनपुर से दीपचंद, लेखक डॉ रामू सिद्धार्थ, पूर्व सांसद बृजलाल खाबड़ी, मुंबई से धनंजय आज़ाद, गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्रो चंद्रभूषण अंकुर, प्रो शुभी धुसिया, लेखक डॉ अलख निरंजन, गाज़ीपुर की सामाजिक कार्यकर्त्ता शोभन स्मृति आदि भाग लेंगे।

श्री निराला ने कहा कि उ.प्र.सरकार ने सभी सरकारी व प्राइवेट उच्च शिक्षण संस्थानों में एससी/एसटी/ओबीसी छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा समाप्त कर दिया है।  इससे लाखों छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो जायेंगे।  विगत वर्ष जिन छात्रों ने प्रवेश लिया है वे छात्र भी परीक्षा नही दे पायेंगे। इसी प्रकार सरकारी भर्तियों मे एससी /एसटी/ओबीसी के पद पर योग्य अभ्यर्थी होने के बाद भी पद ख़ाली रखे जा रहे हैं। आरक्षण को साज़िश के तहत शब्दों मे ही सरकार समेट रही है.  हक़ीक़त मे आरक्षण समाप्ति के कगार पर है. आरक्षण नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी राजनैतिक दल इस मुद्दे पर आन्दोलन चलाना तो दूर विरोध भी नही कर रहे हैं। हम चुप रहे तो अब सब कुछ ख़त्म हो जाएगा और आने वाली पीढ़ियाँ हमको धिक्कारेंगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं, युवाओं, किसानों, मजदूरों , कर्मचारियों , अधिकारियों व समाजिक कार्यकर्ताओं से रैली में भाग लेने की अपील की.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments