स्वास्थ्य

एमडीआर रोगियों को बेहतर खानपान, दवाओं के बारे में जानकारी दी गई

गोरखपुर। चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को टीबी के मल्टी ड्रग रेसिसटेंट (एमडीआर) रोगियों की एक बैठक की गयी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. धनंजय कुशवाहा की अध्यक्षता में हुयी इस बैठक में एमडीआर रोगियों को बेहतर खानपान, दवाओं के नियमित इस्तेमाल, मुंह को ढंककर खांसने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

बैठक को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, केशवधर दूबे, मनीष तिवारी, वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर (डब्लूएचपी) संस्था से अमर मलिक, एलटी आरसी लाल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि बैठक में कुल सात एमडीआर मरीज शरीक हुए। ये ऐसे मरीज हैं जिनके इलाज में काफी सतर्कता बरतनी होती है। इन्हें ठीक होने में 09 से 13 माह तक का समय लगता है

Related posts