मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के बकाये मानदेय के लिए सहकारिता मंत्री को ज्ञापन दिया

लखनऊ। इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद के नेतृत्व में मदरसा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के 4 साल के बकाया मानदेय दिलाने तथा मानदेय में वृद्धि कराये जाने की मांग की गई है।

एजाज अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मदरसों में काम करने वाले 25000 मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का 4 साल का केंद्राश मानदेय बकाया है जिसकी वजह से मदरसा शिक्षक भुखमरी के कगार पर है। देश के नौनिहालों का भविष्य निर्माण करने वाले शिक्षक आज अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी और दवा इलाज का बंदोबस्त नहीं कर पा रहे हैं।

एजाज अहमद ने सहकारिता मंत्री से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के बकाया मानदेय के भुगतान तथा वेतन वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखे जाने की मांग की। सहकारिता मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।