Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारमॉब लिचिंग के विरोध में गोरखपुर में निकला जुलूस

मॉब लिचिंग के विरोध में गोरखपुर में निकला जुलूस

गोरखपुर। मॉब लिचिंग की बढ़ती घटनाओं के विरोध में पार्षद शहाब अंसारी के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

जुलूस  अंजुमन रोड, अंजुमन इस्लामिया, नखास , कोतवाली, घोस कम्पनी होते हुए

टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुआ। यहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई। पार्षद शहाब अंसारी ने कहा कि मॉब लिचिंग का हम सब विरोध करने सड़क पर उतरे हैं और ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौपे हैं।

इस अवसर पर मेराज अहमद, सलाउद्दीन अंसारी, मतीउल्लाह, जहांगीर, मोहम्मद लाडले, मोहम्मद अजमल, रेहान, मोहम्मद तारिक़, मो शुएब, तनवीर कुरैशी, सलाउद्दीन अंसारी, अजमत रहीम, मो लाड़ले, जहांगीर अहमद, मिनाततुल्लाह, मो मुजम्मिल , उमर फारुख, मो, शारुख, श्री गोबर्धन जी, संतोष अग्रवाल, आसिफ खान, झांने भाई, सुखकु भाई आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments