Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारलक्ष्मीगंज चीनी मिल चलवाने के लिए फिर धरना-प्रदर्शन

लक्ष्मीगंज चीनी मिल चलवाने के लिए फिर धरना-प्रदर्शन

कुशीनगर. भाकियू(भानु) ने 6 मार्च से लक्ष्मीगंज चीनी मिल चलवाने को एक बार फिर  धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आज दुसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा.

इसके पहले भारतीय किसान यूनियन(भानु) ने जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह की अगुवाई में 52 दिन तक आन्दोलन चलाया था.

आज धरना-प्रदर्शन के दुसरे दिन की अध्यक्षता रमई गौड़ और संचालन हरि जी ने की. यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की यह सरकार किसानों के विषय मे न सोच करके सिर्फ अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी है। हमारा यूनियन लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिए अक्टूबर 2018 से मांग कर रहा है मगर केंद्र और राज्य सरकार ने अभी तक मिल चलवाने की कोई पहल नहींकी है. अन्त में जिलाध्यक्ष ने कहा की जबतक सरकार लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की घोषणा नही करती है तब-तक हमारा धरना प्रदर्शन ऐसे चलता ही रहेगा।

इस मौके पर रामाश्रय वर्मा,कृष्ण गोपाल चौधरी, रामनरायन यादव, चांदबली गौड़,शिवधनी वर्मा, सरल मियां, श्रीकांत सिंह, कैलाश, मैना देवी,छेदी राय, लालू,भोरिक यादव,बंशबहादुर विश्वकर्मा, बलेसर राय, ढोला, मिश्री यादव, लालधर चौधरी,बुधिया देवी,सुमित्रा देवी, फूलमती देवी, फूलपत्ती देवी के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments