Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारनहर किनारे मिले अजगर को वनकर्मियों ने जंगल मे छोड़ा

नहर किनारे मिले अजगर को वनकर्मियों ने जंगल मे छोड़ा

निचलौल (महराजगंज). भारत-नेपाल सीमा सटे तेरह चार नहर पुल के पास सोमवार की शाम 5 बजे एसएसबी जवानों को गश्त के दौरान एक अजगर दिखा. जवानों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों अजगर को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया है.

एसएसबी झूलनीपुर के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि वह साथियों के साथ झुलनीपुर स्थित तेरह चार नहर पुल की पटरियों पर गश्त के लिए निकले थे. इसी बीच पटरी पर उन्हें लगभग 12 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया. इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी. सूचना पाकर फॉरेस्टर विजय सिंह मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर दर्जीनिया ताल के किनारे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. रेंजर निचलौल डीएस तिवारी ने बताया कि अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments