Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारराज्यतालीमी बेदारी का सहरानपुर के ग्लोकल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेमिनार 18 दिसंबर...

तालीमी बेदारी का सहरानपुर के ग्लोकल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेमिनार 18 दिसंबर को

लखनऊ. शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी के तत्वाधान में आगामी 18 दिसंबर को सहरानपुर के ग्लोकल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार “विकास में शिक्षा की भूमिका” का आयोजन किया गया है जिसमें देश भर से सामाजिक कार्यकर्ता,शिक्षाविद हिस्सा लेंगे।

तालीमी बेदारी के अध्यक्ष वसीम अख्तर ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य शिक्षा को जन जन तक पहुंचाना है। वसीम अख्तर ने कहा कि शिक्षा से ही देश में सामजिक बदलाव आएगा।महासचिव निहाल अहमद ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहरानपुर में होने वाला तालीमी बेदारी का यह सेमिनार ऐतिहासिक होगा।

प्रदेश अध्यक्ष सग़ीर ए खाकसार ने कहा कि तालीमी बेदारी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। तालीमी बेदारी का कॅरिअर कॉउंसलिंग, और मोटिवेशनल प्रोग्राम छात्र छात्राओं के लिए लाभदायक साबित हुआ है।

खाकसार ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि विकास में शिक्षा की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।यही नहीं शिक्षा के बगैर किसी समाज और देश के विकास की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments