Thursday, March 23, 2023
Homeसमाचारजनपदनायब काजी के वालिद का इंतकाल, हुई दुआ-ए-मगफिरत

नायब काजी के वालिद का इंतकाल, हुई दुआ-ए-मगफिरत

गोरखपुर। नायब काजी मुफ्ती मो. अजहर शम्सी के वालिद जाबिर अली (63) का मंगलवार को इंतकाल हो गया। नमाज-ए-जनाजा दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल के प्रांगण में अदा की गई। हजरत मुबारक खां शहीद कब्रिस्तान नार्मल में सुपुर्दे खाक किया गया।

इस मौके पर मरहूम के लिए दुआ-ए-मगफिरत की गई। तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत, तंजीम कारवाने अहले सुन्नत, मकतब इस्लामियात, पासबाने अहले सुन्नत, मदरसा रज़विया मेराजुल उलूम चिलमापुर, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, बेदारी-ए-उम्मत फाउंडेशन आदि ने गम का इजहार किया।

शोक व्यक्त करने वालों में मुफ्ती मो. अख्तर हुसैन, हाफिज नजरे आलम कादरी, मौलाना असलम रजवी, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी, मौलाना शौकत अली नूरी, एडवोकेट साबिर अली, कादिर अली, अतहर अंसारी, मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही, कारी शराफत हुसैन कादरी, मोहसिन खान गोल्डी, शाबान अहमद, मास्टर कलीम अशरफ खान, अलाउद्दीन निज़ामी, एडवोकेट तौहीद अहमद, एडवोकेट शुएब अहमद, मौलाना नूरुज्जमा मिस्बाही, मनोव्वर अहमद, सैयद जफ़र हसन, उमर कादरी, शहबाज चिश्ती, नवेद आलम, मो. आज़म, हाफिज अब्दुल कलाम, हाफिज रहमत अली निजामी, हाफिज महमूद रज़ा कादरी, हाजी अब्दुल्लाह आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments