समाचार

एनडीआरएफ टीम ने जलजमाव में फंसे वृद्ध दंपति को बचाया

गोरखपुर, आपदा प्रबंधन की गोरखपुर टीम ने बुधवार को गुलरिहा क्षेत्र में
जलजमाव में कई दिनों से फंसे एक वृद्ध दंपति को बाहर निकाला. इनके साथ दो
अन्य व्यक्ति भी जलजमाव के बीच अपने घरों में फंसे हुये थे. इन्हें भी
इनके आवश्यक सामानों सहित घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ को इसकी सूचना मिली. इसके बाद निरीक्षक
डीपी चंद्रा के नेतृत्व में एक टीम बाढ से बचाव के आधुनिक उपकरणों समेंत
मौके पर पहुंच गयी. हालांकि नये भवनों के निर्माण की सामग्री के कारण
मौके पर पहुंचने में बाधा आई लेकिन सूझ बूझ का परिचय देते हुये टीम ने
अपना रेस्क्यू कार्य पूरा किया.
मालूम हो कि पिछले दिनों की बारिश के चलते इस क्षेत्र में भारी जलजमाव हो
गया है. जिससे आसपास के लोगों ने अपने आवास छोड़ दिये है। वृद्ध दंपति
फंसे रह गये थे. इन्हें दवा आदि की भी जरूरत थी। बचाव कार्य में निकाले
गये दंपति के नाम क्रमश राम नरायण पांडेय 69 वर्ष व उमा पांडेय 69 वर्ष
हैं। इनके साथ दो अन्य व्यक्ति भी बाहर लाये गये.

Related posts