निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद रवि किशन को ज्ञापन देकर निषाद आरक्षण का मुद्दा संसद में उठाने को कहा

गोरखपुर। निषाद जाति की सभी उपजातियों व पर्यायवाची जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर आरक्षण देने की मांग को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 11 मई को गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला के आवास का घेराव कर उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।  निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद से फोन पर बातचीत का निषाद आरक्षण के सवाल को संसद में उठाने का अनुरोध किया। सांसद ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को उठायेंगे।

निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब 2015 में गोरखपुर से सांसद थे तब कमिश्नर कार्यालय पर उन्होंने निषाद आरक्षण के विषय पर कहा था कि जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो निषादों को आरक्षण जरूर मिलेगा। निषादों की वोट से बीजेपी सत्ता में आई तो जरुर मगर आरक्षण का वादा सिर्फ वादा बन कर रह गया । बीजेपी ने कहा था कि आरक्षण की लड़ाई भाजपा लड़ेगी और सत्ता में आने पर प्रमाण पत्र जारी करेगी । लोकसभा में योगी आदित्यनाथ जी ने निषाद आरक्षण की मांग उठाई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।अब वोटर जवाब मांग रहा है। समय रहते मछुआरों के आरक्षण और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ गरीब मछुवारों को नहीं दिया गया तो मछुआ समुदाय का सरकार से भरोसा उठ जाएगा।