जनपद

प्राथमिकता के आधार पर होगा अल्पसंख्यकों की समस्याओं का निस्तारण – संजय कुमार

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम
गोरखपुर। अल्पसंख्यकों के हक व हुकूक की बात हुई। सामाजिक, आर्थिक, शौक्षिक योजनाओं पर रोशनी डाली गयी। अल्पसंख्यकों ने अपनी परेशानियां बतायी। समाधान का आश्वासन मिला। मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन धर्म से ताल्लुक रखने वाले प्रतिनिधियों ने अपनी बातें बेबाकी से कही।
मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर में मंगलवार को मौका था जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम का।
उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण गोरखपुर मंडल/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकार संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हित में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर समस्यओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों द्वारा जो विचार व्यक्त किए गए उनके संबंध में यथा आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निमित्त आश्वस्त किया।
संचालन सैयद जफ़र हसन ने किया। मुस्लिम समुदाय से सैयद तहव्वर हुसैन, सिख समुदाय से सरदार बलवीर सिंह आदि ने अपनी बात रखी।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सप्तऋषि कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्वनी कुमार, विष्णु प्रकाश राय, शमीम अहमद, मो. इजहार खान, मो. फैजान, मनोज गुप्ता, प्रभुनाथ ओझा, रफीउल्लाह बेग, हाफिज नजरे आलम कादरी, मौलाना शौकत नूरी, मुफ्ती अख्तर हुसैन, मौलाना इदरीस निज़ामी, कारी अनीस, नवेद आलम, मो. आज़म, हाफिज रेयाज अहमद, सूफी निसार अहमद सहित जनपद के विभिन्न मदरसों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, प्रबंधक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts