समाचारसाहित्य - संस्कृति

प्रेमचंद जयंती पर प्रेमचंद पार्क में व्याख्यान, दास्तानगोई और नाटक का आयोजन

गोरखपुर. प्रेमचंद साहित्य संस्थान ने 31 जुलाई को प्रेमचंद जयंती पर प्रेमचंद पार्क में व्याख्यान, दास्तानगोई और नाटक के मंचन का आयोजन किया है.
यह जानकारी प्रेमचंद साहित्य संस्थान के सचिव मनोज कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी. श्री सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को दोपहर 2.15 बजे ‘-प्रेमचंद और आज का समय’ पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी के प्रोफेसर अनिल राय व्याख्यान देंगे. इसके बाद 3.25 बजे अलख कला समूह द्वारा दास्तानगोई ‘ किस्से प्रेमचंद के ‘ प्रस्तुत किया जाएगा जिसे वरिष्ठ रंगकर्मी व कथाकार राजाराम चौधरी ने लिखा व निर्देशित किया है. कार्यकम के आखिर में 4 बजे इप्टा की गोरखपुर  इकाई द्वारा प्रेमचंद की कहानी रंगीले बाबू पर आधारित नाटक ‘ रंगीले बाबू ‘ का मंचन किया जाएगा. नाट्य रूपांतरण और निर्देशन डॉ मुमताज खान का है.

Related posts