समाचार

विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है : भाकपा माले

गोरखपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के विरोध में सोमवार को भाकपा माले नेताओं ने राष्ट्रपति एवं लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया।

इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव राजेश साहनी ने कहा कि पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर आज राज्य व्यापी विरोध दिवस के तहत ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। सरकार के जनविरोधी कदम का किसी भी प्रकार के विरोध को देशविरोधी बताकर दमन किया जा रहा है। लोग अपनी वाजिब बात के साथ-साथ अपने साथ हो रहे जुर्म व अन्याय का भी प्रतिकार नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समूचे विपक्ष एवं जनता के पास संयुक्त रूप से सड़क पर संघर्ष के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।

ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मण्डल में हरिद्वार प्रसाद, जयप्रकाश यादव, सपना श्रीवास्तव, अंजलि विश्वकर्मा, राजेश चौहान, कालीचरण आदि थे।

Related posts