Thursday, March 23, 2023
Homeसमाचारजनपदगोरखपुर महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए पाली ब्लॉक के बच्चों ने...

गोरखपुर महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए पाली ब्लॉक के बच्चों ने दिखाया दमखम

गोरखपुर । आगामी जनवरी माह में गोरखपुर महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए ब्लॉक पाली के सभी नौ संकुल के प्राथमिक व जूनियर के बच्चों ने बीआरसी पाली पर अपने प्रतिभा का हुनर दिखाया ।

ब्लॉक पाली के बच्चों ने खंड शिक्षा अधिकारी हरि गोविंद सिंह के देखरेख में ब्लॉक के समस्त 9 संकुल के प्राथमिक व जूनियर के बच्चों ने बीआरसी सभागार में चित्रकला, लोक गायन, सामूहिक नृत्य, साइंस क्वीज, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि क्षेत्रों में अपना प्रदर्शन किया और इसमें से विजेता टीमों को जिले के लिए चयनित किया गया।

विजयी प्रतिभागियों को उनका उत्साहवर्धन करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने शील्ड देकर उनको प्रोत्साहित किया। सभी संकुलों में बनौली संकुल का दबदबा बना रहा. प्रधानाध्यापक प्रवीण राज का बच्चों को तैयार करने में काफी योगदान रहा । कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।
इस दौरान राजेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री कुलदीप सिंह, राम नगीना निषाद, अविनाश कुमार, मुनीश यादव, गणेश यादव, दिनेश यादव, अनिल पांडे ,लालधर निषाद, शीला , सुधा त्रिपाठी, सुरेंद्र गुप्ता , नागेंद्र सिंह, हेमंत कुमार बागी, शैलेश यादव, मनीराम यादव, एवं समस्त संकुल प्रभारी गण व अध्यापक मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments