Sunday, May 28, 2023
Homeस्वास्थ्यकटे होठ, तालू के मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

कटे होठ, तालू के मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

देवरिया. जिले के  बच्चों सहित 19 वर्ष तक के मरीजों  के कटे-फटे होंठों व तालू का ऑपरेशन कराने के लिए लाखों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ऐसे मरीजों के  मुफ्त इलाज के लिए सावित्री हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर गोरखपुर का चयन किया गया है. जहाँ 0 से 19 वर्ष के कटे-फटे होठों व तालू के ऑपरेशन, दवा व खानपान के लिए अभिभावकों को पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.  सारा खर्च स्वास्थ्य विभाग उठाएगा.

निशुल्क एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाए जायेंगे मरीज

गोरखपुर के सावित्री हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में होगा इलाज

सीएमओ डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कटे होंठ व तालू जन्मजात बीमारी है. ऐसे बच्चों का अगर समय पर इलाज न किया गया तो बड़े होने पर उन्हें पेय पदार्थ पीने में दिक्कत होती है.  चेहरा भी विद्रूप हो जाता है. प्रसव कक्ष की स्टाफ नर्स, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ऐसे बच्चों की खोज करेंगी. ऐसे बच्चों का इलाज सावित्री हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर गोरखपुर में होगा. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गठित मोबाइल टीमें कटे होंठ व तालू वाले बच्चों का परीक्षण करेंगी. उन्होंने कहा कि 0 से 6 सप्ताह के बच्चों की तलाश आशा करेंगी, प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्सें ऐसे बच्चों की निशानदेही करेंगी. वहीँ 6 माह से 19 वर्ष के मरीजों को  आरबीएस की टीम तलाश करेगी. स्क्रीनिंग के बाद ऐसे मरीजों को रेफरल कार्ड जारी किए जाएंगे. फिर उसका  आपरेशन व उपचार चयनित निजी अस्पताल में होगा. जिला कम्युनिटी प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि  इन मरीजों को घर से अस्पताल लाने के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. मरीज  के साथ एक व्यक्ति अस्पताल में रह सकता है. मरीज के साथ हॉस्पिटल में परिवार का एक व्यक्ति रह सकता है. उस व्यक्ति को  रहने व खाने के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. सारा खर्च स्वास्थ्य विभाग उठाएगा. इलाज के लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन भी चयनित अस्पताल में ही होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments