पीपुल्स एलायन्स ने गरीब परिवार लड़की की शादी में भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी ली

सिद्धार्थनगर. डुमरियागंज क्षेत्र के शेखुयां गांव में पीपुल्स एलायन्स संगठन ने गरीब परिवार की लड़की की शादी में खाने-पीने की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी ली.लॉकडाउन के चलते लड़की के पिता की आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक होने के नाते वे शादी करने में सक्षम नहीं थे.लड़की के पिता समसुद्दीन ने पीपुल्स एलायन्स से मदद के लिए कहा, जिस पर पीपुल्स एलायन्स ने उनकी जरूरत को देखते हुए खाने-पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली.

शादी में भोजन व्यवस्था की देख रेख के लिए पीपुल्स एलायन्स शाहरुख अहमद, अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी आदि खुद मौजूद रहे.

पीपुल्स एलायन्स ने कोरोना महामारी में लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से गरीब, मजदूर, वंचित समाज और जरूरतमंद को मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाई है. संगठन ने राहत खाद्य सामग्री, मास्क, सेनिटाइजर और आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया. प्रदेश के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों के मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया. महानगरों से प्रवासी मजदूरों के आने पर पीपुल्स एलायन्स ने ‘प्रवासी मजदूर सहायता क्रेंद’ बनाकर मजदूरों के खाने-पीने और आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया.