कोरोना से जंग के लिए 27 निजी अस्पतालों के चिकित्सकों व स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया

गोरखपुर. कोरोना से बचाव के लिए गोरखपुर जनपद में निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में सीएमओ कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में शनिवार को 27 अस्पतालों के चिकित्सकों व स्टॉफ का प्रशिक्षण हुआ। विधायक डॉ. विमलेश पासवान ने भी प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया और निजी क्षेत्र से अपील की कि कोरोना से बचाव में एकजुट होकर काम करें।

सीएमओ ने बताया कि जिले में सभी पंजीकृत 238 अस्पतालों के स्टॉफ को कोरोना के संबंध में प्रशिक्षित करवाया जा रहा है। अभी तक 27 अस्पतालों में प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है। बाकी को भी प्रशिक्षित करवाया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी के अधीन कार्यरत चिकित्साधिकारियों और उनके द्वारा प्रशिक्षित किये गये निजी चिकित्सकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों की 26 टीम घर-घर भ्रमण करके लोगों को लॉकडाउन, कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी देने के अलावा बाहर से आए लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं। इस अभियान को और तेज किया जाएगा।