Wednesday, March 22, 2023
Homeसमाचारजनपदप्रमुख सचिव आवास ने निर्माणाधीन अंत्योष्टि स्थल और मल्टी लेवल पार्किंग का...

प्रमुख सचिव आवास ने निर्माणाधीन अंत्योष्टि स्थल और मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया

गोरखपुर.  प्रमुख सचिव आवास एंव शहरी नियोजन विभाग दीपक कुमार/नोडल अधिकारी ने आज गोरखपुर महानगर में निर्माणाधीन अंत्योष्टि स्थल राजघाट, जलकल बिल्डिंग परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग, सूर्यकुण्ड आवास विकास कालोनी तथा रामगढ़ताल के सौन्दर्यीकरण कार्यों को देखा. उन्होंने निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप समय से पूरा करने का निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिया.

जलकल परिसर में 29 करोड़ रूपये की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण हो रहा है जिसमें 883 गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था है. इसका कार्य मार्च 2019 से आरम्भ हुआ है जिसे मार्च 2021 तक पूर्ण किया जाना है. प्रमुख सचिव ने निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया ताकि रिवाइज स्टीमेट की स्थिति न होने पाये.

उन्होंने रामगढ़ताल के सौन्दर्यीकरण एंव चिड़ियाघर के कार्यों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये.

निरीक्षण के समय मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह, एडीएम सिटी आर0के0 श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार और जीडीए के सचिव उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments