गोरखपुर। बीएचयू में हिन्दी के प्रोफेसर सदानन्द शाही का कविता पाठ और उस पर बातचीत का आयोजन 20 दिसम्बर को दोपहर दो बजे प्रेमचन्द पार्क में किया गया है। प्रेमचन्द साहित्य संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो शाही हाल में प्रकाशित अपने तीसरे कविता संग्रह ‘ माटी पानी ’ से कविता पढेंगे। इसके बाद उनकी कविताओं पर बातचीत की जाएगी। यह जानकारी प्रेमचन्द साहित्य संस्थान के कार्यालय प्रभारी बैजनाथ मिश्र ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि प्रो सदानन्द शाही का पहला कविता संग्रह ‘ असीम कुछ भी नहीं ’ 1999 में प्रकाशित हुआ था। इसके बाद उनका दूसरा कविता संग्रह ‘ सुख एक बासी चीज है ’ प्रकाशित हुआ था।
प्रो. सदानन्द शाही का कविता पाठ आज प्रेमचन्द पार्क में
RELATED ARTICLES