जनपद

मुजफ्फरपुर रेप कांड के खिलाफ गोरखपुर में प्रदर्शन

गोरखपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बालिका संरक्षण गृह में मासूम बालिकाओ  के साथ हुए दुराचार, बर्बरता के मामले में बिहार सरकार द्वारा की जा रही लापरवाही और एवं घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही ना करने के विरोध में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के क्रम में 30 जुलाई को गोरखपुर में भी पूर्वांचल सेना, पूर्वांचल नियुध्द अकादमी, दिशा छात्र संगठन, लालदेव ताइक्वांडो अकादमी, मेरा रंग, स्त्री मुक्ति लीग, मूलनिवासी मजदूर संघ, पीपुल्स फोरम  आदि संगठनों ने नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में धरना और सभा की.

 भारी बारिश के दौरान भी प्रदर्शनकारी पार्क में डटे रहे और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.  सुबह 10:00 बजे से शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन के बाद उपस्थित लोगो ने दोपहर 1.00 बजे से नार निगम से जुलूस निकाला और जिलाधिकारी के माध्यम से बिहार सरकार को ज्ञापन दिया.

विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कवि देवेन्द्र आर्य, कथाकार रवि राय, पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, भाकपा माले के राजेश साहनी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह, दिशा छात्र संगठन के राजू कुमार, पूर्वांचल सेना के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र वाल्मीकि, मेरा रंग की शालिनी सिंह श्रीनेत, अंजलि ,माया ,मनोरमा, कुमारी दिव्या, कुमारी सुनीता, छात्र नेता सोनू सिद्धार्थ, इंद्रेश यादव, अमित कुमार सिंघानिया, भास्कर चौधरी ,पवन कुमार, प्रशांत कुमार, रणविजय कपूर, सुधिराम रावत, परमात्मा कुमार, ताइक्वांडो प्रशिक्षक लालदेव यादव , धीरज गुप्ता ,सनी कुमार निषाद , योगेंद्र प्रताप, सर्वेश, राजन निषाद ,अमित प्रजापति, विजय यदुवंशी , कुणाल कुमार, अंकित कुमार ,अखिलेश प्रजापति, साहिल कुमार ,रविंद्र कुमार , राहुल चौरसिया,राधेश्याम निषाद, सुधीर विश्वकर्मा, सुधाकर, परमात्मा कुमार, अविनाश प्रताप, अविनाश गुप्ता, देवेंद्र आर्य, दीपक ,राजू ,राकेश यादव, योगेंद्र प्रताप, अजय कुमार भारती, राजकुमार, इंद्र प्रकाश मंजेश कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल हुए.

Related posts