समाचार

रेल दुर्घटनाओं के कारणों पर पुस्तक का प्रकाशन

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने प्रथम हिंदी संस्करण का विमोचन किया

गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने अाज महाप्रबन्धक बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में संरक्षा विभाग, गोरखपुर द्वारा ‘ रेल दुर्घटनाओं के अन्वेषण ‘ पर सम्पादित पुस्तक ‘एक्सीडेन्ट इन्क्वायरी ए गाइड’ के प्रथम हिन्दी संस्करण का विमोचन किया.

इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक एस.एल.वर्मा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एन.के.अम्बिकेश, सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष तथा संरक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

‘एक्सीडेन्ट इन्क्वायरी ए गाइड’ के इस संस्करण से रेल कर्मचारियों को दुर्घटना के सही कारणों को जानने एवं उनके रोकथाम करने में अत्यन्त मदद मिलेगी. इस पुस्तक में दुर्घटनाओं के अन्वेषण के क्रम में रेल अधिकारियों द्वारा किन-किन बातों पर ध्यान रखा जाना चाहिये उसका स्पष्ट उल्लेख किया गया है. हिन्दी में प्रकाशित यह पुस्तक रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दुर्घटना के कारणों को समझनें तथा तकनीकी जानकारी लेने में सहायक सिद्ध होगा.

पुस्तक के प्रकाशन का उद्देश्य रेल अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों को महत्वपूर्ण संरक्षा अनुदेशो से अवगत कराना है.

Related posts