स्वास्थ्य

बहनों से राखी बंधवाई, राष्ट्र रक्षा का लिया संकल्प

  • एनडीआरएफ ने चरगावां स्थित अपने कैंपस में समारोहपूर्वक मनाया स्वाधीनता दिवस
  • कैंपस में 50 पौधे लगाये गये
  • आपदा में उत्कृष्ट सेवा देने वाले जवानों को मेडल से सम्मान
  • गोरखपुर, 73 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनडीआरएफ के चरगावां स्थित कैंपस
    में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्ररक्षा का संकल्प लिया गया.भाई बहन को
    अटूट बंधन में जोड़ने वाले रक्षाबंधन पर्व को भी मनाया गया. इस अवसर पर
    छात्राओं ने जवानों की कलाईयों पर राखी बांधी. जवानों ने बहनों को
    सुरक्षा का वचन दिया. इस मौके पर कैंपस में 50 पौधे भी रोपित किये गये.


इस अवसर पर पीएल शर्मा उप कमांडेंट ने बल के कार्मिकों व उनके परिवार को
शुभकामनायें देते हुये कहा कि सदियों की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 को
हमारा देश आजाद हुआ. इस ऐतिहासिक दिन को हम आज तक बड़े उत्साहपूर्वक
मनाते आ रहे हैं. हम अपने शहीदों को याद करते हैं और उनका नमन करते हैं.
हमारा पुनीत कर्तव्य है कि अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करें और द्वेष,
नफरत, धार्मिक असहिष्णुता की भावना से ऊपर उठकर कार्य करें. उन्होंने कहा
कि आज इस अवसर पर हमें संकल्प लेना होगा कि हम अपने देश से गंदगी, गरीबी,
दहेज प्रथा और अराजकता को दूर करेंगे.


समारोह के दौरान 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के जवानों द्वारा नेपाल भूकम्प, उप्र व मध्य प्रदेश की बाढ़ के बाढ़ व उड़ीसा के चक्रवात में लड़ते वाले नागरिकों की जीवन रक्षा के लिये आपदा बचाव एनडीआरएफ मेडल से नवाजा गया. समारोह के दौरान बालीबाल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंत मेंबड़ा खाना का आयोजन हुआ. इस अवसर पर निरीक्षक डी पी चंद्रा, उप निरीक्षक थोरात सुहास पी, सहायक उप निरीक्षक अतर सिंह, दिगंबर सिंह, हर्ष लाल, शैल नाथ राय, स्कूलों की
छात्रायें व पूर्वांचल ग्रामीण सेवा संस्थान के शिवशंकर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

Related posts