Thursday, March 23, 2023
Homeस्वास्थ्यरैली के साथ दस्तक अभियान-2 की शुरुआत

रैली के साथ दस्तक अभियान-2 की शुरुआत

गोरखपुर. मण्डलायुक्त अनिल कुमार ने दस्तक अभियान-2 के अन्तर्गत 16 जुलाई को जनपद स्तरीय रैली को कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली में एनसीसी, इंटरमीडिएट कालेज, प्राइमरी, जूनियर हाइस्कूल, आंकनवाड़ी, आशा, स्टाफ नर्सों के द्वारा प्रतिभाग किया गया.

रैली में नारों के  माध्यम से आम जन मानस में जेई/एईएस की बीमारी, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. दस्तक अभियान में 16 जुलाई से 30 जुलाई तक आशा हर घर पर दस्तक देकर साफ सफाई, स्वच्छ पेयजल एंव जेई/एइएस के बारे में जागरूक करेगी. रैली में मुख्य चिकित्साधिकारी एस.के. तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आइ.वी. विश्वकर्मा, एन.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments