Monday, March 27, 2023
Homeसमाचारदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के कुलसचिव का तबादला

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के कुलसचिव का तबादला

गोरखपुर. दीदउगोविवि के कुलसचिव शत्रोहन वैश्य का तबादला हो गया है. वे लखनऊ विवि के कुलसचिव बनाये गये हैं.

उप्र शासन, नियुक्ति अनुभाग-2 के संयुक्त सचिव धनंजय शुक्ल द्वारा जारी आदेश में तबादला का कारण जनहित बताया गया है. आदेश में उन्हें प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये बिना फौरन नयी तैनाती के स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है.

कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री वैश्य इसका प्रमाण कमिश्नर को उपलब्ध करायेंगे. यह भी कहा गया है कि यदि उन्होंने तत्काल कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी.

साथ ही नियंत्रक प्राधिकारी को सचेत किया गया है कि स्थानांतरित अधिकारी का किसी हाल में अवकाश स्वीकृत न किया जाय और उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जाय.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments