Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारजनपददक्षिण अमेरिका में मंचन कर लौटे रंगकर्मियों का गोरखपुर में स्वागत

दक्षिण अमेरिका में मंचन कर लौटे रंगकर्मियों का गोरखपुर में स्वागत

गोरखपुर. दक्षिण अमेरिका के प्रवास से लौटे सांस्कृतिक संगम सलेमपुर-गोरखपुर के कलाकारों का आज संस्था के सदस्यों और रंगकर्मियों ने स्वागत किया.

सांस्कृतिक संगम “सलेमपुर-गोरखपुर” संस्था से जुड़े ये कलाकार रामायण का नाट्य मंचन करने 15 दिवसीय प्रवास पर दक्षिण अमेरिका के चार देशों( त्रिनिदाद, टोबैगो, गुयाना और सूरीनाम) गए थे जहां इन्होंने भारतवर्ष की आध्यात्मिक संस्कृति और आदिमहाकाव्य रामायण पर आधारित नाटकों का प्रदर्शन व कार्यशाला किया.

संस्था के अध्यक्ष श्री वाई शंकर मूर्ति ने इस अवसर पर बताया कि संस्था के द्वारा पौराणिक विषयों पर केंद्रित नाटकों की श्रृंखला का मंचन इसी प्रकार जारी रखा जाएगा और विश्व के अलग-अलग भागों में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जाएगा.

टीम की वापसी के मौके पर पैडलेगंज चौराहे पर निर्देशक मानवेन्द्र त्रिपाठी के साथ साथ पीयूष राज, राधेश्याम, प्रभात मिश्रा, पारितोष, राधेश्याम गुप्ता,नवनीत, मनोज, रामदरश शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, शिव कुमार, धानी, रिनी,आकांक्षा आदि कलाकारों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.

स्वागत करने वालों में अमित सिंह पटेल, कुश सिंह, डॉ मनीष, प्रभात, सिद्धार्थ, रिया, रिषिका,अखिलेश आदि उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments