राकेश तिवारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शोहरतगढ़ के अध्यक्ष और मुस्तन शेरुल्लाह महामंत्री चुने गए

सिद्धार्थनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के बैनर तले जिलाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता, डुमरियागंज तहसील अध्यक्ष राजेश पांडेय की मौजूदगी में गुरुवार को शोहरतगढ़ क्षेत्र के बानगंगा स्थित डाक बंगले पर शोहरतगढ़ तहसील इकाई के कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संगठन की सदस्यता व विस्तार को लेकर चर्चा की गई। साथ ही पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं व उसके निराकरण पर भी विचार विमर्श किया गया। विभिन्न समस्याओं को सुना जाने के बाद उसके निराकरण हेतु रणनीति की गई।

इसी अनुक्रम में शोहरतगढ़ तहसील इकाई के गठन के लिए विभिन्न पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें पूर्व प्रेस क्लब की कार्यकारिणी भंग करते हुए नई कार्यकारिणी में सर्व सम्मति से संरक्षक के रूप में बिरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सलमान हिन्दी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अजय कुमार गुप्ता को निर्विरोध चुना गया। इसके साथ ही राकेश चंद तिवारी अध्यक्ष, मुस्तन शेरुल्लाह महामंत्री, अभिलाष मिश्रा उपाध्यक्ष, सरताज आलम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, के पी सिंह कनिष्ट उपाध्यक्ष, निसार अहमद कोषाध्यक्ष, रवि शुक्ला संप्रेक्षक, विजय प्रताप सिंह व श्रवण कुमार पटवा को मीडिया प्रभारी के रूप में चुना गया।

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ दिनेश पांडे, शिवपूजन वर्मा, रमेश शुक्ला, सुनील गुप्ता, अंकित तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, अजीज अहमद, निजाम अंसारी, राकेश कुमार राज, चन्दन वर्मा, जनार्दन तिवारी, पंकज चौबे, प्रदीप उपाध्याय, अतुल शुक्ला, शिवरतन कन्नौजिया, शैलेंद्र पांडे, धर्मेश श्रीवास्तव, हंसराज, संजय मिश्रा, सौरभ नेगी, रोहित सिंह आदि रहे।

कार्यकारिणी गठन के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश तिवारी ने निर्विरोध चुने जाने पर सभी का आभार करते हुए संगठन का विस्तार करने की बात कही।

इसके साथ ही नवनिर्वाचित महामंत्री मुस्तन शेरुल्लाह ने कहा कि यह संगठन ही नहीं हमारा एक छोटा सा परिवार है और परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराना हमारा दायित्व भी है। हम संगठित रहेंगे तब कोई व्यक्ति हमें आंख नही दिखा पायेगा।

कार्यकारिणी बैठक में निजाम अंसारी, अरविन्द कुमार द्विवेदी, सूरज भारती, अंकित त्रिपाठी, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, कमलेश कुमार मिश्रा परवेज आलम, नितिन मिश्रा, गणेश शुक्ला, जय प्रकाश पाण्डेय, श्रवण कुमार जायसवाल, एजाज अहमद, विष्णु कुमार, जीत बहादुर श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय, जनार्दन त्रिपाठी, चंदन श्रीवास्तव, रमेश शुक्ला, दिनेश कुमार पांडेय, रोहित सिंह, विजय बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।