Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारमजदूर हड़ताल के समर्थन में गोरखपुर में ग्रामीण गरीबों ने प्रदर्शन किया

मजदूर हड़ताल के समर्थन में गोरखपुर में ग्रामीण गरीबों ने प्रदर्शन किया

गोरखपुर. अखिल भारतीय दो दिवसीय मजदूर हड़ताल के समर्थन में खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की अगुवाई में 8 जनवरी को सैकड़ों ग्रामीण गरीबों ने प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन की शुरुआत भाकपा माले कार्यालय से हुई. झंडा बैनर के साथ ‘ मजदूर विरोधी मोदी सरकार, गद्दी छोड़ो ‘, ‘ निजीकरण एवं ठेकाकरण बंद करो ‘, ‘  पूंजीपतियों के पक्ष में श्रम कानूनों में बदलाव बंद करो ‘, ‘ ग्रामीण मजदूरों को वर्ष भर काम दो ‘, ‘ समान काम समान वेतन लागू करो ‘, आदि नारे लगाते हुए ग्रामीण गरीब गोलघर, कचहरी चौराहे, टाउन हाल होते हुए नगर निगम पर पहुंचे. यहाँ उत्तर प्रदेश चौकीदार यूनियन के दर्जनों लोग भी प्रदर्शन में शामिल हो गए.

नगर निगम परिसर में सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसानों के बाद मजदूर सड़क पर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की दिशा में आगे बढ़ रहे है. सात फरवरी को देश के छात्र – युवा दिल्ली पहुंच इस फ़ासीवादी सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगे.

सभा में भाकपा माले जिला सचिव राजेश साहनी, राकेश सिंह, विनोद भारद्वाज, सुजीत सोनू, रामानंद यादव, ईश्वर गुप्ता, संगीता भारती, सुमित्रा चौहान, तशामूल, इशराईल, अजय भारती, प्रभुनाथ सिंह, रामअवध आदि सेकड़ो ग्रामीण गरीब शामिल रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments