समाचार

आशा वर्कर्स यूनियन के जिला सम्मेलन में संतोषी तिवारी अध्यक्ष और उषा यादव मंत्री चुनी गईं

मऊ। राहुल सांकृत्यायन सृजन पीठ में 26 मार्च को आशा वर्कर्स यूनियन का एक दिवसीय जिला सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ। संतोषी तिवारी आशा वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष और उषा यादव को जिला मंत्री चुना गया।

सम्मेलन का उद्घाटन रीमा देवी द्वारा राहुल सांकृत्यायन के गाये एक गीत “एक ही उदरवा से दोनों का जन्मवा” से हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि व साहित्यकार जयप्रकाश धूमकेतु ने कहा कि आप लोग अपनी समस्याओं को लेकर जो संघर्ष चला रही हैं उससे हम सभी लोग अपने को जोड़ रहे हैं और आपके संघर्ष को सलाम करते हैं। आप अपने संघर्षों को चलाते हुए समाज में व्याप्त आडंबर और पाखण्डवाद से भी संघर्ष करें।

उन्होंने कहा कि आप जाति बिरादरी से ऊपर खुद एक बड़ी ताकत है। आप चाहे तो समाज के किसी भी धारा को प्रभावित कर सकती हैं।

निर्वाचित अध्यक्ष संतोषी तिवारी ने कहा कि हम आशा बहनों की एकता के बल पर आने वाले दिनों में अपने सवालों पर संघर्ष को तेज करेंगे। हमारी एकता ही हमारी ताकत है।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार आशा बहनों को मजदूर मानने को भी तैयार नहीं है। अपने ही बनाए कानून न्यूनतम मजदूरी कानून को आशाओं पर लागू नहीं किया जा रहा है। उनके सामाजिक सुरक्षा, काम के घंटे ,समान काम का समान वेतन और बेहतर जीवन जीने योग्य दैनिक भत्ता की लड़ाई के साथ हम सभी खड़े हैं।

सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें संतोष तिवारी को अध्यक्ष, मीरा श्रीवास्तव व उमा देवी को उपाध्यक्ष, उषा यादव को मंत्री और मीना देवी को सहायक मंत्री चुना गया।

सम्मेलन का संचालन शिव मूरत गुप्ता ने किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से उमा, चंद्रावती ,मीना , संजू ,कमला ,रीता ,रीना ,उषा यादव अनीता यादव ,रेनू ,रंभा ,ममता पांडे ,सविता रीता ,चिंता, मीरा श्रीवास्तव ,रीमा , रेनू ,शीला रंजू ,ममता, ,शीला विश्वकर्मा , सुमन , मंजू सत्यवती , संजू सिंह , शीला देवी , मुरारी देवी माला यादव , संगीता देवी , मीना देवी , सरोज देवी , इतवारी, ,पूनम, सुमन , पूनम तिवारी प्रीति देवी , चंपा देवी , रंभा देवी , अनीता , ममता देवी , धर्मावती ,सुशीला देवी ,सीमा देवी शशि ,कलागुड्डी देवी ,फातमा बेगम ,सविता यादव ,मनसा देवी ,फूला देवी , शिव कुमारी, मीना चौहान आदि उपस्थित रहीं।

Related posts