Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारशमशेर मियां नेपाल हज कमेटी का अध्यक्ष बने

शमशेर मियां नेपाल हज कमेटी का अध्यक्ष बने

बढ़नी (सिद्धार्थनगर). नेपाल में मुस्लिम समुदाय के सामाजिक,सांस्कृतिक,शैक्षणिक और राजनैतिक मसलों को लेकर हमेशा ही गंभीर रहने वाले युवा चिंतक जनाब शमशेर मियां को नेपाल हज कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शमशेर मियां मूलतः अर्घखाँची के बालाकोट के रहने वाले हैं।

नेपाल के गृहमंत्री राम बहादुर थापा बादल के सचिवालय के अनुसार रविवार को गृहमंत्री स्तरीय निर्णय के बाद उनकी नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गई है.  नेपाल में हज कमिटी के अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष के लिए होता है.

शमशेर मियां नेकपा माओवादी से जुड़े हैं और मुस्लिम समुदाय में खासा लोकप्रिय हैं. बेहद ऊर्जावान,योग्य और अनुभवी शमशेर मियां को हज कमेटी नेपाल का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर अकिल मियां, सेराज खान, जमाल अहमद, निसार बागी,एहसान खान, महादेव पोखरेल, सफर अली ,सेराज फारूकी, नसीब हुसैन, अकरम पठान, सुशील श्रीवास्तव, मिर्ज़ा अरशद,माबूद खान, तौवाब खान आदि ने बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments