सर्वश्रेष्ठ एनजीओ पुरस्कार से सम्मानित हुआ शौर्य नमन फाउण्डेशन

भोपाल। शहीद सैनिकों के परिवारों के लिये समर्पित संस्था शौर्य नमन फाउण्डेशन को राजधानी भोपाल में WAC India संस्था द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ NGO सम्मान से सम्मानित किया गया। देशहित एवं सैनिक परिवारों के लिये कार्य करने के लिए  शौर्य नमन फाउण्डेशन का चयन किया गया है। भोपाल के आर. के. रीजेन्सी में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्था शौर्य नमन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा ने संस्था के सदस्यों नरेन्द्र कुमार, शिवेन्द्र रावत, शक्ति सिंह, विपिन सिंह, विनय दीक्षित के साथ यह पुरस्कार ग्रहण किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में म.गां. राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के उपाध्यक्ष डॉ. भरत पाठक , श्रीमती  नंदिता पाठक, क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा, लन्दन की समाजसेविका परीन सोमानी, WAC India संस्था के संस्थापक डॉ. विजय डी बजाज व ज्योति बजाज, कुनाल सिंह राजपूत, सूरज जी खरे एवं राहुल चेलानी उपस्थित रहे।

पुरस्कार ग्रहण करने के पश्चात् शौर्य नमन के अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि सैनिकों के परिवारों के लिये संस्था शौर्य नमन प्रतिबद्ध है। विगत वर्षों में संस्था द्वारा शहीद सैनिकों की मूर्ति स्थापना, स्मृति मंदिर से लेकर मकान निर्माण व बेटियों के विवाह का कार्य किया जा चुका है। भविष्य में संस्था द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर शहीद परिवारों के एक सदस्य के लिये स्थायी नौकरी, बच्चों की शिक्षा एवं कन्यादान को लेकर योजनाएं है, जिन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है।