Thursday, November 30, 2023
Homeसमाचारबरवलिया गांव में हिंदी फिल्म ' तुम याद करोगे ' की शूटिंग...

बरवलिया गांव में हिंदी फिल्म ‘ तुम याद करोगे ‘ की शूटिंग शुरू

गोरखपुर। गौतम मूवीज एवं डीपी म्यूजिक झंकार के संयुक्त बैनर तले हिंदी फिल्म ” तुम याद करोगे ” की शूटिंग ग्राम सभा बरवालिया में शुरू हो गई है । फिल्म ” तुम याद करोगे ” की शूटिंग से पहले निर्देशक देशबंधु ने नारियल तोड़कर मुहूर्त किया तथा मुहूर्त शॉट नायिका संध्या पुष्पक ,नायक अविनाश गौरव व दिलीप कुमार पर फिल्माया।

फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कुमार गौतम ने बताया कि यह मेरे बैनर की पहली हिंदी फिल्म “तुम याद करोगे” को लेकर मैं बेहद खुश हूं। फिल्म में सभी कलाकार अनुभवी हैं। फिल्म में चार गीत हैं जिसे अविनाश गौरव, रागिनी राय, के पी ने गाया है। संगीत अविनाश गौरव का है. सह निर्माता सुनील कुमार ,ब्रिज मोहन निषाद ,देवव्रत राणा हैं।आर्ट -राज किशोर शर्मा, मेकअप -सूरज गुप्ता, छायांकन -ऋषिकेश मौर्य, पप्पू भारती ,स्टील- नीरज चौहान ,अतुल शर्मा ,शिवेंद्र का है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments